*जातिसूचक एवम विकलांग सूचक शब्दो से दबंगो ने किया अपमानित*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली में गुंडई और दबंगई से परेशान एक दलित वर्ग से ताल्लुक़ रखने वाले दिव्यांग नीलेश कुमार जाटव पुत्र
हरगोविंद जाटव निबासी मुहल्ला तिलक नगर कोंच ने तहरीर देते हुये बताया है कि वह दलित बिरादरी का गंभीर रूप से विकलांग व्यक्ति है पीड़ित अपने भरण पोषण हेतु बस स्टैंड कोंच के पास कई सालों से ढाला गुमटी रखे हुए हैं रोज की भांति वह अपने ढाला पर बैठा हुआ था तभी अचानक प्रमोद कुमार शुक्ला उर्फ गुड्डू पुत्र जगदीश शुक्ला निवासी पीएनबी शाखा कोच रेलवे क्रॉसिंग के पास अपने दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ जिनके नाम वह नहीं जानता उक्त सभी लोग उसके पास गए और गाली गलौज करते हुए ढाला गुमटी हटाने के लिए दबंगई दिखाने लगे जिस पर पीड़ित ने गाली गलौज करने से मना किया तो वह लोग पीड़ित को विकलांगता सूचक लूला, लंगड़ा, त्रिपटा एवम जाती सूचक चमरा वाला आदि माँ बहिनो की गन्दी गंदी गालियाँ देकर पीड़ित दिव्यांग दुकान दार को अपमानित करने लगे एवम पीड़ित के पुनः मना करने पर दबंगो ने जोर का थप्पड़ पीड़ित विकलांग को मार दिया जिससे पीड़ित गिर पड़ा तथा सभी लोग पीड़ित के ढाले में आग लगाने एवं जान से मारने की धमकी देकर चले गये है भय ग्रस्त दलित दिव्यांग ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाये और जानमाल की सुरक्षा की जाये।
Star Public News Online Latest News