*आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने विधायक को दिया ज्ञापन*

*कोंच(जालौंन)* लेखपाल संघ की शाखा कोंच के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सदर लेखपाल की अगुवाई में माधोगढ़ के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरजंन के आवास पर जाकर उनसे मिले और आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया दिये गये ज्ञापन में लिखा गया है कि उच्ची करण पेंशन विषंगतिया दूर की जाये राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तित कर राजस्व उपनिरीक्षक सेवा निय मावली 2018 को प्रक्षेपित किया जाये एमपी की भांति यहाँ पर भी लेखपालों को 18 रुपया प्रति खाता लेखपालों को दिया जाये अभी तक लेख पालों के अंतरमंडलीय ट्रांसफर किये गये ओर नही ही आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र पांच रुपये प्रति से भुगतान नही किया गया नही नेट खर्चा दिया गया इस दौरान संघ से जुड़े सुरेन्द्र सिंह निरजंन रामकुमार वीर सिंह रामकुमार गुप्ता नरेंद्र बाबू गुप्ता सन्तराम पाल अशोक कुमार अशोक राजपूत नरेंद्र झा रमेश चन्द्र महेश चंद्र सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …