*कोंच(जालौंन)* मंगलवार को उप जिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान
दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मौके करीबन तीस शिकायते दर्ज की गई और एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया इसदौरान उपजिलाधिकारीअशोक कुमार वर्मा ने कहा कि शिकायतो को गुणबत्ता और पारदर्शिता के साथ निस्तारण करे इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा वन रेंजर अंगद सिंह चंदेल एआरओ याकूब हसन एसडीओ विद्युत गौरब कुमार सीडीपीओ वन्दना वर्मा नगर पालिका परिषद के ईओ बीपी यादव जलकल जेइ प्रशान्त कुमार जेइ विनिमित क्षेत्र रामबीर सिंह पशु चिकित्सालय से ड़ा यादवेंद सिंह बीडीओ दीपक यादव एडीओ नरेश चन्द्र दुबे कोतवाल एलएन त्रिपाठी एसओ कैलिया योगेंद पटेल एबीएस बीबी सचान सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे शिकायतो को दर्ज कराने में मोनू और योगेश सोनी लगे रहे