*वाहन चोरी की घटनाओं में कई बार जेल जा चुका यह पकड़ा गया चोर*
*कोंच(जालौन)* रविवार को कोंच कोतवाली के खेडा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक एक मोटर साइ किल के साथ कही भागने की लिये खड़ा है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एलएन त्रिपाठी के निर्देश पर खेडा चौकी प्रभारी राजबीर सिंह अपने हमराही सिपाही लोचन सिंह और धर्मराज के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये महेशपुरा रोड पर पहुंचे और मौके पर समीर शाह उर्फ अन्ना पुत्र अनीस निबासी मुहल्ला मालवीय नगर कोंच को मय मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया जब मोटर साइ किल की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह बजाज स्पेंडर यूपी 92 ईं 8107 दिनांक 29 नवबंर को मुहल्ला मालवीय नगर से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी जिसकी सूचना जुनैद पुत्र जहीरुद्दीन निवासी मालवीय नगर कोंच के घर के सामने से चोरी हुई थी इस सम्बंध में कोतवाली कोंच में मुकदमा अपराध संख्या 488/19 धारा 379 आईपीसी में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि यह युवक पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है और एक शातिर किस्म का चोर है इस युवक के पास से चोरी की यह मोटरसाइकिल भी बरामद की गई उन्होंने इस चोर को पकड़ने वाले खेडा चौकी प्रभारी राजबीर सिंह और हमराही सिपाही लोचनसिंह और धर्मराज की इस बड़ी सफलता पर पीठ थप थपाई है पकड़े गये चोर को जेल भेज दिया गया है