*आबकारी टीम ने कबूतर डेरा पर छापा मारा*

*स्थानीय पुलिस छापे से रही अंजान*

*कोंच(जालौंन)* आबकारी विभाग भी अब अपनी मर्जी से काम करने में लगा हुआ है गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी पीपी टण्डन अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ कोंच आ धमके और स्थानीय पुलिस को बगैर बताये महेशपुरा रोड स्थित अवैध शराब का कार्य करने वाले कबूतर डेरा पर अचा नक छापा मारा इस छापे के दौरान कबूतर डेरा पर करीबन पंद्रह सौ लीटर लहन को पकड़ लिया

और मौके पर नष्ट करने का काम किया वही टीम ने करीबन पच्चीस कच्ची अवैध शराब के पाऊच भी बरामद किये है छापे के दौरान डेरे पर कोई भी इस कारोबार में लिप्त लोग भाग जानें में सफल रहे इस छापे से स्थानीय पुलिस अंजान रही जिसको लेकर खूब चर्चा होती रही इस छापे में आवकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव समेत कई विभागीय पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे

 

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …