कुशीनगर (धनंजय पांडेय)
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सोहरौना में बीते दिन पूर्व रणजीत सिंह के बाउंड्री में रात्रि में कूद कर दरवाजा का ताला तोड़ कर एक लाख रुपए की समान इनवर्टर,बैट्री,लैपटाप, कैमरा, सीसीटीवी ,सेटबाक्स,सोलर पैनल,और रैक में रखे दस हजार रुपए चोरी कर चोर फरार हो गए सुबह गांव के कुछ बच्चे टहलने के लिए निकले तो फाटक खुला देखकर बुलाने लगे जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो घर पर रणजीत सिंह के है घर तुरंत सूचना दिया।सूचना पाते ही रणजीत सिंह आये और देखा कि सारा समान एवं रूपये गायब थे । रणजीत सिंह ने 112 नंबर पर कॉल कर चोरी की घटना बताई, बिना किसी देरी के112नं० पुलिस टीम आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।और आस्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।किसी एक चोर की पैर में 6 अंगुली के निशान पाए गए हैं।रणजीत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि अफसोस हमें चोरी का नहीं अफसोस तो हमें इस बात का है कि इस भीषण लाकडाउन में भी चोर सक्रिय हैं जो देखने को मिल रहा है पुलिस ने इस मामले को कहा कि यह मामला संज्ञान में है इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी
Star Public News Online Latest News