*ग्राम धनोरा कंटन मेन्ट घोषित कर सील किया गया गांव*

*इस गांव के एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये*

*इस गांव मे चार केस मिलने से लोगो मे भय का माहौल*

*कोंच(जालौन)* तहसील क्षेत्र के ग्राम धनोरा में रविवार को एक ही परिवार की चार लोगो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया था और आस पास के गांव में भी इस आई जांच को लेकर सनसनी फैल गई कोंच नगर में अभी इस कोरोना का डर लोगो को भयभीत कर रहा था कि अब गांव में भी इस कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है जिससे और भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है जानकारी के मुताबिक ग्राम धनोरा के एक ही परिवार के चार व्यक्तियों को कई दिनों से बुखार आ रहा था जिनका सैंपल मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया था जिस में सभी चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जब खबर प्रशासन को लगी तो वहाँ पहुंच कर अधिकारियों ने पूरे गांव को कंटनमेन्ट क्षेत्र घोषित कर दिया और लोगो से अपने अपने घरों से न निकलने को कहा गया है पूरे गांव में आने जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है इस गांव में एक ही परिवार के चार लोगो को कोरोना संक्रमित होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया प्रशासन भी इस औऱ काफी सख्त है और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगो से जानकारी करने के लिये पहुंच गई है वही कोंच में भी इस महा मारी ने लोगो का जीना हराम कर दिया है सोमवार को गोखले नगर की एक महिला के सम्पर्क में आये लोगो के सेम्पिल झाँसी भेजे गए जिनकी रिपोर्ट मे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये जिससे कोंच नगर में फिर हड़कम्प मच गया नगर में बढ़ते मरीजो से चिंतित प्रशासन ने पूरे कोंच को सील कर दिया है और नगर पालिका के कर्मचारी लोगो को जरूरी खाने पीने और दवाई आदि की होम डिलीवरी कर रहे और नगर की सड़कों पर भी कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है वही एसडीएम अशोक कुमार वर्मा सीओ आरपी सिंह कोतवाल इमरान खान इंस्पेक्टर क्राइम उदयभान गौतम आदि बराबर पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर लोगो से घरो में न निकलने की अपील कर रहे है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …