*युवा समाजसेवी शिवम पटेल धंतोली ने कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया*

*इस विपदा की घड़ी में सभी लॉक डाउन का पालन करे-शिवम*

 

*कोंच(जालौन)* इस विश्व वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरी दुनिया मे हो हो हल्ला मचा दिया है और इस जानलेवा वायरस को लेकर प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति है इसी को लेकर इस कोरोना जैसे आपात काल मे पुलिस और डॉक्टर ही लोगो की मदद के लिये आगे आये है और अपनी जान की बाजी लगा कर लोगो की सेवा करने में अपनी महत्तपूर्ण जुम्मेदारी निभाने का काम कर रहे है इस विपदा की घड़ी में युवा समाजसेवी शिवम पटेल धंतोली जो कि समाजवादी पार्टी के नेता है और उन्होंने अपनी टीम के साथ कोंच मे सागर चौकी के सबइंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार और नगर में स्थित आयुष्मान क्लीनिक एव युवराज मेडिकल स्टोर के संचालक युवा चिकित्सक ड़ा आलोक निरजंन सिपाही गजेंद्र सिंह सिपाही देशवीर सिपाही निखिल पटेल और चिकित्सक ड़ा संजीव कुमार पटेल का उनके प्रतिष्ठानो पर जाकर उन्हें पहले पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत कर संम्मान किया और फिर उन्हें इस विपदा की घड़ी में लोगो की सेवा करने के लिये कोरोना योद्धा के रूप में अलग अलग स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इस दौरान शिवम पटेल धंतोली ने कहा कि इस सम्मान से मेरा मन काफी हर्षित हो गया है भगवान न करे कि किसी को इस कोरोना जैसे वायरस से पीड़ित हो जाये भगवान से यही प्रार्थना करते है कि सभी को स्वस्थ रखे और सभी निरोगी हो उन्होंने कहा कि सभी नागरिक इस समय लॉक डाउन का पालन करे और अपने अपने घरों में ही रहे और मुहं पर मास्क जरूर लगाये उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्स का घ्यान रखकर उचित दूरी बनाकर ही लोगो से बात करे इस अवसर पर अखिल कुमार धगुंवा चंद्रभान कुश वाहा सतीश पटेल बरोदा और प्रभाकर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …