*कंट्रोल रूम में कोई भी समस्या या शिकायत कर सकता है*
*कोंच(जालौन)* कोंच के तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजस्व अनुभाग चार लख नऊ के कार्यालय के आदेश संख्या 424 एक 4 2020 दिनांक 23 /3/20 के द्वारा विश्व स्वास्थ्य संग़ठन व संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्र मण को पेंडोमिक घोषित किये जाने फलस्वरूप कोरोना वायरस व संक्रमण को जनसम्पर्क के द्वारा फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण भारत को लॉक डाउन किया गया जिसके अनु पालन में तहसील कोंच में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका मोबाइल नम्बर – 9454 417 184 है जिस पर कोई भी अपनी समस्या या शिकायत को दर्ज करवा सकता है यह कंटोल रूम चौबीस घण्टे खुला रहेगा उक्त किसी भी समय पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकता है इस कंट्रोल रूम की स्थापना होने से लोगो को इससे मदद मिले गी और लोगो की समस्याओं का समा धान भी होगा
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*