
*कोंच(जालौन)* शिवपाल फैन्स एसोसिएशन के कोच नगर अध्यक्ष माधव यादव ने अपने तमाम साथियों के साथ जय प्रकाश नगर एवम कांशीराम कॉलोनी मैं घर घर जाकर अपने हाथों से सभी को लंच पैकेट दिए ।कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले के समाजसेवी संगठन भी खुलकर आए हैं। जिला प्रशासन की अपील के बाद उन्होंने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है,पिछले 10 दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है।साथ में रहे राजू, सचिन यादव,खालिद मंसूरी, एसन राईन आदि लोग उपस्थित रहे
Star Public News Online Latest News