
*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान को एक शिकायती पत्र देते हुये प्रार्थी कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम कुदरा बुजुर्ग ने बताया है कि वह एक किसान है औऱ उसकी मौजा कुदरा बुजुर्ग के अंत र्गत भूमि है और खसरा नम्बर 640 पर प्रार्थी का ट्यूबेल्स लगा हुआ है और इस ट्यूबेल में नलकूप लगा हुआ है जिसमे बीती रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मोटर के लाइट से चलने वाली स्टार्टर मशीन को चोरी कर ली है जिस कारण प्रार्थी को अपने खेत पर खेतो की सिचाई करने में भारी असु विधा का सामना करना पड़ रहा है पीड़ित किसान ने बताया है कि इस स्टार्टर मशीन की कीमत 12 हजार रुपये है इस चोरी की घटना से आस पास के किसानों में भारी डर व्याप्त है पीड़ित किसान ने कोतवाल से इस चोरी की घटना की जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है
Star Public News Online Latest News