*एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने वाले अवैध वालू भरे ट्रक चालक को माधौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

#संवाददाता पवन कुमार राठौर जालौन*

माधौगढ़ (जालौन) – कुछ दिन पहले मुखबिर की सूचना पाकर मध्य प्रदेश से जालौन जाने वाले अवैध वालू भरे ट्रक को पकड़ने गये एसडीएम माधौगढ़ सालिकराम को ट्रक चालक ने मारने के इरादे से जोरदार टक्कर मारी थी जिसमे बैठे उपजिलाधिकारी तो बाल – बाल बचे गये लेकिन उनकी गाड़ी पर आघात होने से क्षतिग्रस्त हो गयी थी व अवैध वालू भरे ट्रक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार चल रहा था जिसपर ट्रक चालक अज्ञात के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं मे 8/20धारा353/307/427IPC व 4/21 खनिज अधि० योग पंजीकृत कर लिया गया था जिसकी विवेचना बंगरा चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा द्वारा की जा रही थी अभियुक्त को बंगरा मिहोना रोड गोपालपुरा तिराहा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने पूरे मामले की जानकारी के तौर पर बताया कि अभियुक्त ट्रक चालक कमलेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह ग्राम गुल‍ालपुर थाना एखा कटरा जनपद औरेैया का रहने वाला है मुखबिर की सूचना पाकर गये माधौगढ़ एसडीएम अवैध वालू भरे ट्रक मध्यप्रदेश से जालौन जाने वाले ट्रकों को पकड़ने मे रोकने का प्रयास किया गया जिसमे जानबूझकर मारने के इरादे से चालक ने टक्कर मारी थी जिसमे सवार एसडीएम सालिकराम चालक साबिर , हमराही रामजीलाल , अर्दली गुलाब सिंह बाल – बाल बच गये थे लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसे बंगरा माधौगढ़ पुलिस द्वारा ट्रक चालक को बंगरा मिहोना रोड गोपालपुरा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया जिसमे अभियुक्त के खिलाफ खनिज अधिनियम व IPC की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …