*रावण का शानदार अभिनय देख दंग रह गये दर्शक*
*सीता हरण लीला में महिलाओं की नम हुई आंखे*
*कोंच(जालौन)* कोंच के प्रसिद्ध ग्राम चमर सेना में इस समय राम लीला का मंचन हो रहा है बीती रात गांव में बने रामलीला रंगमंच पर सीता हरण लीला का अच्छे कलाकारों द्वारा सफल मंचन किया गया सर्व प्रथम श्री गणेश जी और भगवान राम ओर लक्ष्मण जी सीताजी की आरती उतारी गई इस सीता हरण लीला में लंका पति रावण अपनी बहिन सूपनखा वन में घूम रही थी उसी समय चौदह वर्ष का वनवास काट करहे दशरथ नंदन राम और भाई लक्ष्मण और भार्या सीता पंच वटी की कुटिया बनाकर रह रहे थे तभी सूपनखा राम को देखकर मोहित हो जाती है और राम से विवाह करने की कहती है और गुस्से में आकर राम सूपनखा की नाक काट लेते है रोटी हुई सूपनखा अपने भाई रावण को यह सब हाल बताती है गुस्से में आकर रावण अपने मायावी कला का प्रयोग कर रावण एक सोने का हिरन पंचबटी के पास भेज देते है और राम लक्ष्मण उसका पीछा करते है उसी समय मायावी रावण साधु का भेष रखकर सीता से भिक्षा मांगने आता है और उसी समय सीता को अपने रथ पर सवार होकर लेजाने लगता है उसी समय सीता के द्वारा बचाओ बचाओ की आवाज़ लगाती है उसी दौरान गिद्धराज जटायु सीता की आवाज सुनकर रावण से युद्व करने लगता है लेकिन रावण गिद्धराज जटायु की अपने तलवार से दोनों पंख काट काट मरणासन्न कर देता है और रावण सीता को लंका ले जाता है उसी समय सीता की खोज में राम लक्ष्मण उसके पास आजाते है और गिद्ध राज राम लक्ष्मण को सीता के हरण की पूरी बात बताता है और थोड़ी देर बाद गिद्धराज की म्रत्यु हो जाती है इस सीता हरण लीला में रावण का सबसे अच्छा अभिनय ऑलराउंडर कलाकार राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमरसेना ने किया और अगस्त मुनि का प्रेम किशोर सूपनखा का रोल राकेश कुमार राम का अभिनय अंकित कुमार मिश्र सिकरी लक्ष्मण का रोल ऋषि कुमार इटेलिया सीता जी का दीप शिखा उरई जटायु का प्रेम सिंह मारीच का रामाधार सुतीक्ष्ण रामजी पटेल आदि ने किया इस दौरान श्री गणेश राम लीला समिति के अध्य्क्ष अनिल कुमार मुखिया ऊपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार कोषध्यक्ष प्रदीप पटेल कोटेदार उपकोषयक्ष अमिट कुमार मेनेजर सन्तोष कुमार खैरपुर उप मैनेजर ब्रजेश कुमार वीके मंत्री मयंक मोहन उपमंत्री हरिमोहन आचार्य व्यवस्थापक विक्रम सिंह परिहार उपव्यवस्थापक ओम जी पटेल डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह निरजंन और गजराज सिंह आदि सहित कई गांव वासी उपस्थित रहे।