Breaking News

*सी ओ की अगुवाई मे हुई फुट मार्च*

*कोंच(जालौंन)* शुक्रवार को कोंच के पुलिस क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह के नेतृव में नगर में फूट मार्च किया गया यह फुट मार्च कोतवाली से होता हुआ छावला की पुलिया से स्टेट बैंक होकर चन्द्र कुआ और सागर चौकी होकर मार्कण्डेश्वर तिराहा पहुँचा इस मार्च से अराजक बदमाश और आपराधिक लोग इधर से उधर भागते नजर आये

और सीओ ने दुकानदारो व्यापारियों और राहगीरो से पूछा कि आपको कोई डराता धमकाता तो नही है अगर ऐसा कोई करता है तो पुलिस को इस कि जरूर सूचना दे ताकि समय से उसपर कार्यवाही हो सके इस दौरान कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी सुरई चौकी प्रभारी ब्रजेश यादब सागर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह मंडी चौकी प्रभारी राजीव कान्त यादव खेडा चौकी प्रभारी राजबीर सिंह दरोगा कमलनारायण दरोगा लालजी दरोगा राकेश कुमार शुक्ला दरोगा प्रभुदयाल दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी दरोगा मुंन्ना लाल सहित कई पुलिस कर्मी मोजूद रहे

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …