*कोंच(जालौन)* कोरोना महामारी के चलते टैक्सी टेंपो यूनियन के द्वारा एक आवश्यक बैठक नवीन गल्ला मंडी परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने की और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान की प्रमुखता में संपन्न हुई जिसमें टेम्पो टैक्सी के चालकों को आये दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है ऑटो चालकों ने लाक डाउन के चलते प्रशासन का भरपूर सहयोग किया प्रशासन के कहने पर प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक छोड़ने गए जिस को लेकर आम सहमति बनी की चालक अपने आटो में छह सवारिया ही बैठार सकेंगे ड्राइवर सीट पर केवल ड्राइवर ही बैठेगा ड्राइवर सीट के पीछे पारदर्शी कवर का इस्तेमाल करेगा और पूरी सावधानी रखनी कि कहीं कोई संक्रमित ना हो जाए और नियम कानून के साथ अपनी ऑटो चलाएगा इस मौके पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि प्रशासन के नियमों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा और आटो चालक नियम कायदे के साथ अपनी ऑटो चलाएंगे नगर के दर्जनों ऑटो चालक मौजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*