*अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में किया पैदल गस्त*

*महामारी के दौरान घरो में ही रहे लोग-अपर पुलिस अधीक्षक*

*कोंच(जालौन)* बुधवार को जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा अवधेश सिंह ने कोंच कोतवाली आकर कस्वे में पैदल गस्त किया और स्थिति को जाना उन्होने सबसे पहले कोतवाली से चलकर नगर की प्रमुख सड़को से होते हुये कईं प्रमुख चौराहों पर भी पैदल गस्त किया जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा अवधेश सिंह ने कहा कि उस कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में लोग अपने अपने घरों में ही रहे और इस का पूर्ण पालन कर वायरस से बचाब करें और उंन्होने कहा कि सोसल डिस्टेंसिग का ध्यान जरूर रखे साथ ही मास्क लगाकर ही निकले इस दौरान सीओ आरपी सिंह कोतवाल इमरान खान कोतवाल अपराध उदय भान गौतम दरोगा हरीकृष्ण दरोगा संजीब कुमार कटियार दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा कमल नारायण दरोगा प्रभुदयाल दरोगा लालजी दरोगा मुन्नालाल दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी दरोगा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …