*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में एक युवक को भरी पंचायत में सिर मुंडवाने के मामले में पीआरवी के दो जवानों आरक्षी सुभाष यादव और होमगार्ड जगदीश वर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं थाने की पुलिस ने दो महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।*
*ये है पूरा मामला*
*इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक महिला का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था। महिला ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम युवक को गांव के चौराहे पर ले गई। यहां पहले से ही लोग एकत्र थे। पीड़ित युवक का आरोप था कि पुलिस वालों ने भीड़ से पूछा कि इसके साथ क्या सुलूक किया जाए। भीड़ ने माफी मांगने को कहा तो पुलिस वालों के सामने उसने सबसे माफी मांगी।*
*इसके बाद पुलिस वालों ने पूछा तुम लोग और क्या चाहते हो तो भीड़ ने कहा कि इसका सिर मुंडवा दिया जाए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में युवक का सिर मुंडवा दिया गया। युवक घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।*
Star Public News Online Latest News