कोविड गाइडलाइन के तहत होगा बांसी माघ मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)कोविड गाईड लाइन का पालन करते हुए माघ मेला का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने शनिवार को  जिम्मेदारों की बैठक में व्यक्त किया। नगर में राप्ती नदी के तट पर वर्ष 1954 से मौनी अमावस्या नहान  पर्व पर एक माह का माघ मेला व प्रदर्शनी लगती है इसका आयोजन नगर पालिका बांसी करती  है।नपा अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता हुई है उन्होने कोविड गाईड लाइन व चुनाव आचार संहिता  का पालन करने के साथ माघ मेला लगाने का मौखिक स्वीकृति दिया है।नपा अध्यक्ष ने कहा कि मेला का आयोजन 31 जनवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा।उन्होने नपा के जिम्मेदार कर्मचारियों से माघ मेला मैदान की सफाई किए जाने, बिजली, पथ प्रकाश की व्यवस्था अविलंब किए जाने का निर्देश दिया । साथ ही मौनी अमावस्या नहान पर घाट पर बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा  स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को किसी तरह की दुश्वारी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए । बैठक में वरिष्ठ लिपिक रविशंकर गुप्ता, जमील अहमद, गिरीश पाण्डे, सफाई प्रभारी रामचरण यादव, राजकुमार पाण्डे, राजेश वर्मा, प्रमोद अग्रहरि ,इशरत जमील आदि उपस्थित रहें।

बस्ती मण्डल प्रभारी – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …