झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवाराजा टोला डिबनी में बुधवार को चौक-बागपार मुख्य मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी नौनिया टोला गोपी निवासी 50 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र श्रीराम सिंह शाम को चौक बाजार से अपने घर जा रहे थे। वे अभी बरवाराजा टोला डिबनी के पास पहुंचे थे कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वे सड़क किनारे खेत में जा गिरे। हादसे में जनार्दन गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना बागापार चौकी की पुलिस को दी। उप निरीक्षक नीतेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टरों ने जनार्दन को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News