फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर रहे हैं। मनरेगा से बिना काम कराए ही बड़ी संख्या में प्रतिदिन मजदूरों की मास्टररोल पर हाजिरी लगाई जा रही है। मामला है ग्राम सभा भेड़िहारी में क्षेत्र पंचायत मनरेगा योजना से मेन तिराहा से गेंडहवा सिवान तक चकबंद पर मिट्टी कार्य लगभग 20 दिनों से लगातार 95 से ऊपर श्रमिकों की उपस्थित दर्ज की जा रही अभी तक 480700 रु तक का फर्जी हाजिरी भरी जा चुकी ,जबकि हकीकत में उस चकबंद पर मिट्टी कार्य नहीं कराया जा रहा। जिस सड़क को कागज में दिखाया गया । उस सड़क पर एक एक हाथ के हरे हरे घास अलग बगल छाड़ झखीयां देखने को मिला। लेकिन इस सड़क पर मनरेगा योजना द्वारा श्रमिकों को खड़ा करके फोटो खींचकर एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी बनाई जा रही। जब इसकी पड़ताल अमर भारती पेपर ने किया तो जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखा न तो उस रोड पर कोई कार्य हुआ और ना ही कोई श्रमिक कार्य करते हुए दिखे । बिना कार्य के ही फर्जी भुगतान के चक्कर में पड़े।

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …