*कोरोना योद्धा के रूप मे किया गया सम्मान*
*सम्मान की कोई जरूरत नही लेकिन लोग अपने घरो मे रहे-हरीकृष्ण*
*कोंच(जालौन)* जब से कोंच में इस विदेशी वायरस कोरोना को लेकर लॉक डाउन लागू हुआ तब से ही कोंच कोतवाली पुलिस पूरी ततपरता और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से कर रही है और इस जानलेवा वायरस की परवाह किये बगैर लोगो की सेवा और सुरक्षा करने में दिनरात लगी हुई है और हर जगह पर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की मदद गार बनी हुई है इसी नगर क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा में डटी पुलिस का भी लोग सम्मान करने लगे है जो वास्तब में होना चाहिये यहां गांधी नगर इलाके के चर्चित चन्द्रकुआ चौराहा पर अग्रवाल समाज के लोगो ने कोतवाली कोंच की सम्बेदन पुलिस चौकी के प्रभारी और तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर हरीकृष्ण का माल्या पर्ण कर सम्मान किया गया और उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में मास्क औऱ स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान अग्रवाल समाज के नेता और गल्ला व्यापार समिति के पूर्व अध्यक्ष आढ़तिया अजय गोयल समाज के युबा चिंतक और भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव कुमार गर्ग बसन्त अग्रवाल शंकर अग्रवाल अनिल अग्रवाल आदि ने सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुये खेडा चौकी के प्रभारी हरीकृष्ण ने कहा कि यह मेरा सम्मान नही किस बात का यह तो हमारा कर्तव्य है लोगो की सुरक्षा और उनकी सेवा करना हमारा काम है सम्मान नही बल्कि इस महामारी को लेकर लोग बस अपने अपने घरों में ही रहे और सरकार के इस लॉक डाउन का अक्षरशा पालन करे उन्होंने कहा कि लोग घरों से न निकले और मुहं पर मास्क लगा कर ही निकले उन्होंने कहा कि घर रहना ही सबसे सुरक्षित है इस दौरान हमराही सिपाही धर्मराज का भी सम्मान किया गया।।