*घटना की खबर पाकर कैलिया पुलिस मौके पर पहुंची*
*म्रत बकरियों की मौत की खबर पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे*
*मौत का कारण जानने के लिये हुआ बकरियों का पोस्ट मॉर्टम*

*कोंच (जालौन)* बुधवार को गांव कुदरा मौजे में बीस बकरियों की उस समय मौत हो गई जब सभी बकरियां एक पिपरमेंट के खेत मे पानी पीने गई हुई थी तभी पानी पीने के बाद सभी बकरी मरी मिली, मिली जानकारी में कांशीराम अहिरवार , छोटेलाल अहिरवार बेनीवाई गंगाराम बरार आनन्द तखत सिंह रामस्वरूप मिस्टर कुशवाहा शिवराम निवासी कुदारी थाना कैलिया ने , कैलिया पुलिस को सूचना दी कि उनकी बकरियां खेत पर चरने गयी थी तभी अचानक भडारी निवासी मुन्नालाल निरंजन के खेत मे जा पहुंची और पिपरमेन्ट की फसल बोई हुई थी तभी सभी बकरियां वहां पानी पीने के बाद मरी मिली है, मिली जानकारी मे बताया गया है कि जिस पिपरमेंट में यह पानी पीने गई हुई थी एक दिन पहले ही खेत मालिक ने इसमें खाद छिड़की थी हो सकता है कि कही खाद के विषैले पानी के पीने से ही उनकी मौत हुई हो इस घटना की खबर पाकर कैलिया थाने के दरोगा सत्यपाल सिंह यादव सिपाही अनुज कुमार ,सिपाही श्याम कुमार ,महिला सिपाही शिवांगी सेंगर व चालक सच्चिदानंद मौके पर पहुचे और जांच पड़ताल की है उधर बकरियों के मालिक भी काफी परेशान रहे और उन्होंने इस घटना पर पशु चिकित्सक को बुलवाया और मरी पड़ी बकरियों का पोस्टमार्टम किये जाने को कहा सभी का फिर पोस्टमार्टम किया गया है वही इस बड़ी घटना पर राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुंचा जिससे गांव के पीड़ित लोग नाराज दिखे ।।
Star Public News Online Latest News