*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*रेलवे लाइन पकड़कर नेपाल जा रहे 28 नेपालियों को वाराणसी के सारनाथ पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेेंटर भेज दिया गया।* …
*रेलवे लाइन पकड़कर नेपाल जा रहे 28 नेपालियों को सारनाथ पुलिस ने पकड़ लिया।* इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेेंटर भेज दिया गया।
*थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रोके गए सभी नेपाल के मूल निवासी हैं। 28 लोगों में एक महिला भी है। ये लोग सासाराम से रेलवे लाइन के सहारे गोरखपुर जा रहे थे।* पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि बड़ी संख्या में कुछ लोग रेलवे ट्रैक *पकड़कर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें रोक दिया। नेपाल जा रहे मनोज व बसंत कुमार बताया कि हमलोग सासाराम में जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण ले रहे थे और ग्लोबल कंपनी का उत्पाद बेच रहे थे। दो माह का किराया न दे पाने की वजह से मकान मालिक ने हटा दिया। हमलोग रेलवे ट्रैक पकड़कर नेपाल के लिए निकल लिये। बताया कि हमलोग नेपाल के भोजपुर, सिरहा, सिंधुवी, रोतहर, कोटंग व बाड़ा सहित अन्य जिलों के रहने वाले हैं।*
Star Public News Online Latest News