सदभावना विकास समिति के संयोजक जगपाल सिंह यादव को सम्मानित किया गया

समिति व टीम ने कोरोना काल मे बहुत मेनहत की-डॉ देवेंद्र भिटौरिया

कोंच(जालौन) सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव के सभागार ने सद्भावना विकास समिति के संयोजक क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी जगपाल सिंह यादव को सामु दायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक ड़ा देवेंद्र कुमार भिटौरिया व उनके स्टाफ ने उन्हें टीकाकरण कार्य हेतु वेक्सीन कोरियर उपलब्ध कराया है तथा समय समय पर आप व आपकी टीम द्वारा चिकित्सालय की साफ सफाई राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग किया है इसी अच्छे सहयोग को लेकर उन्हें सम्माननित किया है इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव के चिकित्साधीक्षक ड़ा देवेंद्र भिटौरिया ने कहा कि चिकित्सा विभाग व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव जालौन के समस्त अधिकारी/कर्मचारी आपके अच्छे सहयोग के लिये बहुत आभारी है इस अवसर पर कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे वही सम्माननित किये गये सद्भवना विकास समिति के संयोजक जगपाल सिंह यादव ने कहा कि वह सम्मान के लिये कार्य नही करते है बल्कि जनता और संस्था के हित में काम करते है यह खुशी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग मुझे सम्माननित कर रहा है

जिला प्रभारी जालौन – पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

पुलिस ने बागापार में चालाया वाहन चेकिंग अभियान

🔊 Listen to this झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार …