*रमजान माह मे रोजेदार अपने अपने घरो मे ही रहकर इबादत करे-ड़ा सरिता*
*इस समय सभी नागरिक लॉक डाउन का पालन अवश्य करे-पालिका अध्यक्ष*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल
नगर पालिका परिषद के सभासद अनिल पटैरिया सभासद शकील मकरानी सभासद मुहम्मद जाहिद सभासद मुबारिक कुरैशी कांग्रेसी युवा नेता आजादुद्दीन फहीम काजी इरशाद सेठ कारी असलम रजा के साथ नगर की कई मस्जिदों में जाकर निरीक्षण कर देखा ऒर मुस्लिम भाइयो से अपील की है कि वह इस पवित्र रमजान माह में अपने अपने घरों में रहकर ही सारी इबादत करे और इस कोरोना जैसी महामारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करे और जब बहुत जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले उन्होंने कहा की नगर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए गा और सड़कों पर घूम रहे सुअरों पर प्रतिबंध लगाया उन्होंने कहा कि रोजे दारों को पानी की अच्छी व्यवस्था के लिये वह जलकल विभाग से बात करेंगे उन्होंने कहा कि इस समय खराब दौर चल रहा है इस लिए धैर्य से काम ले और प्रशासन का सहयोग करे उन्होंने कहा कि वैसे नगर पालिका ने हर वार्ड में सेनेटाइ जेशन करवाया है गली गली में कीट नाशक दवा का छिड़ काव किया जा रहा है मच्छरों की बढ़ती संख्या और उनके रोकथाम के लिए नगर में सभी जगहों पर फंगिंग मशीन चलाई गई है उन्होंने लोगो को से फिर अपील की की वह अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे ऒर सोसल डिस्टेन्स का ख्याल जरूर रखे ।।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News