*इस समस्या को लेकर पालिका अध्यक्ष ने समस्या निस्तारण के निर्देश दिये*
*मुख्य बाजार में इस सीवर की समस्या से मुहल्ले वासी परेशान थे*
*कोंच(जालौन)* कोंच की समस्याओं के प्रति काफी सजग रहने बाली कोंच नगर पालिका परिषद की अध्यक्षाड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल को नगर के मोहल्ला पटेल नगर के निवासी रवि गोयल शनि गोयल पवन लोहिया आकाश अग्रवाल सहित कई लोगो ने बीते समय नगर पालिका को बताया था की चन्दकुआ चौराहा से मुख्य बाजार को आने वाले रास्ते पर काफी समय से सीबर की खराब व्यवस्था होने के कारण इस रास्ते पर दिन रात सीबर का मेन होल से सीबर का गंदा मलयुक्त बदबूदार पानी आने से लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़रहा है यहां तक कि इस मुख्य रास्ते पर राह गीरों महिलाओ ओर बच्चो को इस पानी से परेशान होना पड़ता है और इससे संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है इस समस्या को गम्भी रता से लेते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि पटेल नगर में बह रहे सीबर को लेकर सीबर जेटर मशीन से पूरी तरह से अच्छे ढंग से साफ सफाई करवाये जिस का नतीजा यह हुआ कि इस समस्या का निवारण कर दिया है और रास्ते में सीबर के पानी का आना बंद हो गया है अब इस समस्या के निराकरण हो जाने से परेशान लोगो मे पालिका प्रशासन की भूरी भरी प्रशंसा की है मालूम हो नगर में जब से इस संक्रमित बीमारी फैलने की खबर आई तब से ही नगर पालिका काफी सक्रिय हो गई खुद चेयरपर्सन ड़ा सरिता आनंद अग्रवाल ईओ बी पी यादव नगर के सभी इलाको यहां तक कि उनके सीमा क्षेत्र से बाहर भी नगर में दिनरात प्रतिदिन सेनेटाजेशन कराने में लगीं हुई है साथ ही नगर के कई मुहल्लो में कर्मचारियों की मदद से कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है और बढ़ते मच्छरों की संख्या को देखते हुये नगर में युद्धस्तर पर फंगिग मशीन चलवाई जा रही है और नगर में चाहे बाजार की बात हो चाहे मुहल्लो की बात हो या अन्य कोई जगह जहां पर पालिका के सफाई कर्मी जो अपनी जान की परवाह न करते हुये नगर में साफ सफाई कर लोगो की सेवा में लगे हुये है इसी का नतीजा है कि कोंच में कोई भी कोरोना से संक्रमित नही मिला है
*रिपोर्ट। पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*