*Murder in Lockdown : बरेली में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पहले उखाडे़ बाल फिर सिर पर मारी गोलियां*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*


*प्रापर्टी डीलिंग को लेकर चल रही रंजिश को लेकर शहर के एजाज नगर गोटिया में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।*—————————————– ———-…
*प्रापर्टी डीलिंग को लेकर चल रही* *रंजिश को लेकर शहर के एजाज नगर गोटिया में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची* *पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वारदात के बाद* *आरोपित जहां मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस कुछ लोगो से पूछताछ कर रही है।*
*बारादरी थाना क्षेत्र की सुपर सिटी कालोनी निवासी यूनिस उर्फ डंपी मूल रूप फरीदपुर के मुहल्ला उंचा के रहने वाले थे। वह भाजपा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष थे और प्रापर्टी डिलिंग का काम भी करते थे। उन्होंने तीन माह पूर्व एजाज नगर गोटिया में एक मकान खरीदा था। मंगलवार को रात नौ बजे वह सुपर सिटी कालोनी स्थित घर से साढ़ू वसीम के साथ एजाज नगर गोटिया मकान देखने गए थे। यूनिस और वसीम मकान बंद कर बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे।*
इसी दौरान इसी दौरान वसीम व युनिस से प्रापर्टी के विवाद को लेकर रंजिश मानने वाले एजाज नगर गोटिया निवासी रिटायर्ड फौजी सिराजुददीन उसका भाई इसामुददीन और आसिफ अपने एक अन्य साथी के साथ तमंचे व रायफल लेकर वहां पहुंचे। सिराजुददीन और इसामुददीन की यूनिस से बहस शुरू हुई, फिर मारपीट होने लगी। इसी दौरान सिराजुददीन, इसामुददीन, आसिफ व अन्य साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वसीम ने तो खुद को किसी तरह बचा लिया लेकिन कई गोलियां सीधे यूनिस के सिर व शरीर के अन्य जगह जा लगी।

*सिर में गोली लगने से यूनिस की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके से आरोपित फरार हो गए। सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ तृतीय अभिषेक वर्मा व इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सूचना के कुछ देर बाद एसएसपी शैलेश पांडेय और काफी देर बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने आरोपितों के कुछ परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया है। देर रात सिराजुददीन, इसामुददीन और आसिफ समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।*

*परिजनों ने किया हंगामा, दूसरी पत्नी पर आरोप*
*मृतक यूनिस ने दो शादियां की थीं*। *पहली पत्नी शहनाज उर्फ सिराजी चार बेटी व एक बेटा हैं। जबकि दूसरी पत्नी सलमा से एक बेटा व एक बेटी है। यूनिस की हत्या की सूचना मिलते ही शहनाज अपने बेटे शोएब और बेटी तबस्सुम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। पति का शव देख उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। शहनाज ने दूसरी पत्नी पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है*।

*प्रापर्टी डीलर की पुरानी रंजिश के चलते हत्या होना बताया जा रहा है। आरोपितों की गिरफतारी के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उनकी गिरफतारी की जाएगी। – शैलेश पांडेय, एसएसपी *************************************

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this