*तीसरी लहर- भयावह हुआ कोरोना 24 घंटों में मील 42 हजार से ज्यादा नये केस*

लखनऊ। कोरोना के तीसरी लहर के बीच देश मे लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा केस आये। वही पिछले 24 घंटो में 42,982 नए केस मिले हैं। जबकी 533 लोगो की मौत हुई हैं। इसी दौरान 41,726 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं केरल में कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या में उछाल होते हुए 34 लाख, 71 हजार, 563 हों गई हैं। फिलहाल अभी भी 4 लाख, 11 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं।

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …