श्रद्धालु के लिए बना पर्यटक स्थल इटहिया में चल रहा स्टीमर

निचलौल (महराजगंज)श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों के लिए बना पर्यटक स्थल पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया , लमुहा के पास मेघौली पोखर में चलाई जा रही है स्टीमर पहली बार देखने को मिला। मिनी रामगढ़ ताल बना पर्यटक स्थल इटहिया जहां सावन मेले को देखते हुए मैघौली पोखरे में स्टीमर लगाया गया। चालक राम स्नेही दिगही निवासी ने बताया कि हम लोग अयोध्या ,रामगढ़ताल गोरखपुर गए और वहां देखें तो मेरे मन में भी आया कि यहां सावन के मेले में मेघौली पोखरे में भी स्टीमर चलाया जाए जिससे दूर दराज गांव गांव से आए हुए श्रद्धालु भी स्टीमर में बैठकर उसका आनन्द ले सके । हम तीन लोग मिलकर इसे लाए हैं और अब यह यही रहेगा । प्रति सवारी की कीमत ₹30 चालक रामसनेही ने बताया कि इसे बनवाने और यहां तक लाने में लगभग तीन लाख खर्च हो गया। स्टीमर में बैठने की जगह नहीं घंटो पहर इंतजार करने के बाद मिल रहा टिकट लाइनों की कटारे लगी पड़ी जहां श्रद्धालु स्टीमर का आनंद लेने के लिए स्टीमर में बैठ रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …