*कार्यक्रम में भाजपा विधायक मूलचन्द निरजंन रहे मौजूद*

*कोंच(जालौन)* 14 अप्रैल मंगलबार को नगर भारतीय जनता पार्टी के तत्वा धान में पटेल नगर स्थित पुलिस सागर चौकी पर भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वी जयंती मनाई गई इस मौके कार्य क्रम में मौजूद भाजपा के विधायक मूलचंद निरजंन ने अपने विचारों में कहा कि बाबा साहब समता मूलक समाज पक्षधर थे उन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है और समाज के निर्बल वर्ग तक विकास की किरण पहुंचाई है भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सब का प्रयास होना चाहिए कि समाज में सामाजिक समरसता का अच्छा वाता वरण बनाये और बढ़ रहे जातिवाद को तिलांजलि देते हुए राष्ट्रवाद की अलख जगाये व उनके आद र्शों को अंगीकार कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर महामंत्री ओपी कुश वाहा कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग मंत्री प्रदीप बर्मा सेक्टर संयोजक राकेश वर्मा संजीव गर्ग विकास पटेल धनोरा शिक्षक प्रेमनारायण वर्मा प्रदीप कुशवाहा अध्यापक शिव कुमार निरं जन रामजी तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News