*गल्ला मण्डी सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही खुलेगी – उपजिलाधिकारी*

*कोंच(जालौन)* कोंच के एस डी एम और मंडी के सभापति अशोक कुमार वर्मा ने किसानों को राहत देते हुये कोंच की गल्ला मंडी को खुलने की अनुमति दे दी है एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये अब गल्लामंडी 16 अप्रैल से खुलेगी मंडी खुलने का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही रहेगा और किसानों के माल की नीलामी मंडी में सुबह 8 बजे से बोली जायेगी मंडी में आये किसानों के लिये प्रबेश सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ही होगा व्यापारी अपनी दुकान पर एक समय मे एक ही किसान के जिंस की तोलाई कराये व्यापारी और दुकान पर कार्यरत मजदूरों को मास्क /तोलिया/रुमाल उपलब्ध करा कर ओर लगाकर ही काम करवाये अगर कोई मजदूर मास्क न लगा कर आया हो तो उससे कोई काम न ले सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखे उन्होंने बताया कि व्यापारी ओर किसान सोसल डिस्टसिंग का ख्याल रखे और 6 फिट दूरी बनाकर ही रहे व्यापारी अपनी दुकान पर बाल्टी में पानी एव डेटॉल हेंडवास और साबुन की व्यवस्था जरूर करें उन्होंने कहा कि किसान भी अपनी कृषि उत्पाद बोरी में अधिकतम पचास किलो भरकर लाये किसी भी हालत में इससे अधिक नही लाये बोरी की भाराई करते समय प्रयास करे कि एक बोरी पर एक समय मे ही एक मज़दूर ही कार्य करे उन्होंने कहा कि मंडी में एक वाहन पर अधिकतम दो ही किसान आयेंगे जो मास्क /तौलिया/रुमाल लगाकर आयेंगे अगर मास्क या तौलिया या रुमाल नही लगाये है तो उनको मंडी स्थल पर कोई प्रबेश नही होगा अगर किसी प्रकार की समस्या आने पर मंडी स्थल में भ्रमण कर प्रशासन को सूचित करें फिलहाल मंडी के खुल जाने से अब किसानों को अपने माल बेचने में कोई परेशानी नही होगी इस कदम से किसान अब खुश है।।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News