Breaking News

*जन सेवा केन्द्र प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक खोले जा सकेगे – अपर जिलाधिकारी*

*सोशल डिस्टेन्स का रखा जायेगा ध्यान*

*शासन से निर्धारित शुल्क ही लिया जाये अन्यथा की स्थिति मे कार्यवाही*

*उरई (जालौन)* कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के कारण गरीब ,दिहाडी मजदूर , पूर्णता व्यावसायिक गतिविधियों पर आधारित रहने वाले लोग व किसान जिन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना है ! उन्हे आन-लाइन के जो काम कराने है जैसे राशन कार्ड , श्रम पंजीकरण , गेंहू विक्रय आदि उनकी सुविधा के लिये जनसेवा केन्द्रो को प्रातः 08 ,बजे से सायं 05 बजे तक खोलने की अनुमति शासन द्वारा प्रदान की गयी है ! उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने बताया कि इस समय जन सेवा केन्द्र संचालन करने वाले संचालक को सोशल डिस्टेन्स पर तो विशेष ध्यान देना ही होगा साथ ही शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लेना होगा किसी भी तरह से जनता से अधिक शुल्क न वसूला जाय ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …