*नही रहे चौधरी भारत सिंह यादव,उपचार के बाद ग्वालियर में ली अंतिम सांस*

*चौधरी भारत सिंह के निधन पर सर्वत्र शोक की लहर*

*कोंच(जालौन)* नगर के मोहल्ला जय प्रकाश नगर के निवासी समाजसेवी चौधरी भारत सिंह यादव का बुधवार को उपचार के दौरान ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में सुबह के समय उनका निधन हो गया है औऱ उन्होंने अंतिम सांस ली इस दुखद घटना की खबर जैसे ही नगर मे आई लोग स्तब्ध रह गये और शोक व्यक्त करने के लिये उनके घर की ऒर पहुंचे मालूम हो कि चौधरी भारत सिंह यादव कोंच में बस यूनियन के अध्यक्ष के साथ साथ नगर पालिका परिषद कोंच के जय प्रकाश नगर वार्ड चार से उनकी धर्म पत्नी श्री मती विमला यादव निर्वा चित है चौधरी भारत सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है उनके दो बेटे हैं इस पर नगर में भारी शोक की लहर है उनके अंतिम संस्कार में नगर की कई जानी मानी हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

*जिला सम्वाददाता*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …