*अगर रुपये नही मिले तो अनशन पर बैठेंगे मजदूर*

*कोंच(जालौन)* कोंच तहसील सभा गार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस पर शिकायत करते हुये प्रदीप कुमार मिठ्या पुत्र रामदास निवासी मुहल्ला गोखले नगर कोंच ने बताया है कि वह शादी विवाहों में केटरिंग का काम करता है मेने दिनांक 25 फरवरी को शादी विवाह का केटरिंग का काम बालजीत ठाकुर पुत्र राजा बेटा निवासी ग्राम इटवा गढ़र तह सील उरई जिला जालौन की बेटी की शादी जो कि महारानी पैलेस मंडोरा उरई में सम्पन्न हुई थी उसमे केटरिंग के काम का ठेका दो लाख पचास हजार रुपये में तय हुआ था जिसमे लगभग 70 लेवर ने काम किया था उपरोक्त शादी की केटरिंग के ठेके की बात सुवीर निरंजन प्रबन्धक धनाराम निरंजन डिग्री कालेज निवासी दिरावटी कोंच के घर पर उनकी बात तय हुई थी व केटरिंग के पेमेंट उन्होंने देने को कहा था शादी के बाद 64 हजार रुपये प्रार्थी को अभी तक मिले है सुबीर निरंजन के द्वारा दिया गया शेष एक लाख छियासी हजार रुपये अभी तक प्रार्थी को नही मिला कई बार सुबीर निरंजन के घर पर अपना शेष रुपया मांगने गया तो उन्होंने रुपया देने से मना कर दिया व गालीगलौज देकर भगा दिया जब कि शादी का ठेका का रुपया सुबीर निरंजन अपने पास रखे है जिसकी बातचीत मेने बालाजीत ठाकुर से मोबाइल फोन से की जिसकी रिकार्डिंग मेरे मोबाइल फोन में है जिसमें बालजीत ठाकुर ने स्वीकार किया है कि मैने सुबीर निरंजन को पूरा रुपया दे दिया है मुझको केटरिंग का भुगतान न मिलने के कारण मेरे घर पर रोजाना लेवर अपना रुपया मांगने आती है जिससे प्रार्थी मान सिंक रूप से परेशान है व गरीब होने के कारण भूखों मरने की कगार पर है अगर प्रार्थी को दिनांक 20 मार्च तक रुपया नही मिला तो दिनांक 21 मार्च से प्रार्थी तहसील परिसर में आमरण अनशन पर शन्ति पूर्वक बेठ जायेगा इस दौरान लेबर गंगाराम मुस्तकीम छोटु पटवा अनिल और मुबारिक राइन आदि लोग मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …