
*कोंच(जालौन)* कोतवाली के युवा दरोगा धर्मेन्द्र कुमार की अथक मेहनत से वीते दिनों अपने घर से गुम हुये प्रिंन्स दुबे को मंगलवार को झाँसी रेलवे स्टेशन पर घूमता हुआ मिला मालूम हो कि रज्जू दुबे निवासी मुहल्ला गोखले नगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसका पुत्र प्रिंस जो करीबन पन्द्रह साल का है अपने मौसा शिव कुमार चतुर्वेदी के उरई स्थित मुहल्ला राजेंद्र नगर मे रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है बीते 13 मार्च को दोपहर के समय होली की छुट्टी मनाकर उरई बस से निकला था उसकी मौसी ने उसे फ़ोन किया तो घण्टी जाती रही लेकिन उसका फोन नही उठा तो मौसी सरिता ने फिर फोन किया तो फ़ोन स्विच ऑफ हो गया तो फिर मौसी ने घर पर फोन किया कि प्रिंस घर पर नही पहुंचा और उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है इस पर घर वालों को इसकी चिंता हुई और उसकी खोज बीन में जुट गए लेकिन कोई पता नही चल रहा है पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई थी वही कोतवाल इमरान खान के कुशल निर्देशन में कोतवाली के युवा दरोगा धर्मेन्द्र कुमार इस गुम हुये लड़के की तलाश में लगे हुये थे कि किसी ने बताया है कि एक युवक झाँसी रेल्बे स्टेशन पर घूम रहा है तभी दरोगा धर्मेन्द्र कुमार ने पहुंचकर उसे पकड़ लिया और पूंछतांछ कर उसने अपना नाम प्रिंन्स दुबे बताया इस पर प्रिंन्स के परिजन भी आगये और प्रिंन्स को देख कर काफी खुश दिखे ओर घरमे मातम की जगह पर अब खुशी का माहौल देखा गया है दरोगा धर्मेन्द्र कुमार ने बरामद लड़के को उनके ताऊ अरविंद दुबे पुत्र रमेश चन्द निवासी गोखले नगर को गवाहन हरिश्चंद्र तिवारी सुधीर सोनी आदि को सुपुर्द कर दिया है छोटु उर्फ प्रिंन्स दुबे ने पुलिस को बताया है कि वह घूमने के इरादे से चला गया था
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
Star Public News Online Latest News