*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*
*कोरोना के डर से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। बीआरडी मेडिकल कालेज में संचालित रिजनल मेडिकल रिसर्च* सेंटर(आरएमआरसी) में कोरोना जांच के लिए लैब की स्थापना की जाएगी। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका निर्देश दिया।
*सीएम से निर्देश मिलने के लखनऊ से लेकर दिल्ली तक का अमला हरकत में आ गया। आरएमआरसी की मातृ संस्था इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बैठक की। इसमें आरएमआरसी के निदेशक डॉ. रजनीकांत मौजूद रहे।*
*तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव*
बैठक में अधिकारियों ने आरएमआरसी में कोरोना जांच की प्रयोगशाला स्थापित करने पर चर्चा की। बैठक में निदेशक ने आरएमआरसी में मौजूद वर्तमान संसाधनों की जानकारी दी। इसके बाद नई लैब के स्थापना के लिए आवश्यक मशीनों व रसायनों की सूची तैयार की गई।
*10 दिन में तैयार होगी लैब*
*आरएमआरसी के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने बताया कि कोरोना जांच के लिए लैब की स्थापना करने की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इस लैब के लिए उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव सोमवार को दिया जाएगा। अगले 10 से 15 दिनों में लैब के स्थापना की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी। इसकी जांच में बड़ी टीम की दरकार है। आवश्यक विशेषज्ञों व कर्मचारियों की भर्ती होगी। उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही लैब में जांच शुरू हो सकेगी।*
*वीसी में सीएम ने की समीक्षा*
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हर जिले में तैयारियों का हाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी तैयारियों का फीडबैक लिया। सीएम ने इसे वायरस से जंग करार दिया। उन्होंने कहा कि इस जंग को हरहाल में जीतना है। वीसी में डीएम, एसएसपी और सीएमओ मौजूद रहे।
*लंदन से लौटे युवक की हो रही निगरानी*
*कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच विदेश से गोरखपुरियों के लौटने का सिलसिला जारी है। लंदन में स्नातक की पढ़ाई कर रहा युवक एक हफ्ते पूर्व लौटा है। वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी का रिश्तेदार है। उसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। उसमें किसी बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग एहतियातन निगरानी कर रहा है। ******************************************