*नगर के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा आर बी जैन ने आयुष्मान क्लीनिक और युवराज मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया शुभारम्भ*

*इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां रही मौजूद*

*इस क्लीनिक के शुभारम्भ पर नगर के लोगो की भारी भीड़ रही उपस्थित*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को उरई रोड स्थित मुंसिफी के सामने कुँवर पैलेस के पास नगर में चिकित्सा क्षेत्र में एक नया क्लीनिक का शुभारम्भ हो गया है इस आयुष्मान क्लीनिक एव युवराज मेडिकल स्टोर का आज पूरे विधि विधा न और मंत्रोउच्चचार के साथ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक और सूरज ज्ञान ग्रुफ ऑफ एजुके शन के चेयरमैन डा आर बी जैन ने अपने कर कमलों से इस नवीन क्लीनिक का शुभ महूर्त में फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया इस दौरान मुख्य अतिथि मूलचन्द निरंजन विधा यक माधौगढ़ देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना बिरगुवा प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन और एरेद्र कुमार सिंह निरंजन बब्लू बिरगुबा ब्लाक प्रमुख कोंच आदि ने अपने सपने सूक्ष्म विचार रखे और क्लीनिक के संचालक डा आलोक निरंजन फिजिसियन एन्ड सर्जन एक्स मेडिकल ऑफि सर बीएनएमई बीजापुर ने आये अतिथियो का स्वागत सम्मान किया इस दौरान जगदीश निरंजन अध्यापक कन्हैया लाल निरंजन टेक्नोजी रेलवे राम प्रताप निरंजन अधया पक अनूप कुमार भारत सिंह अध्यापक राज कुमार निरंजन फुलेला अजय कुमार चच्चू नरेंद्र प्रताप सिंह फुलेला पुष्पेंद्र सिंह पिंकू फुलेला सहित नगर क्षेत्र के कई नामचीन बड़ी हस्तियां मौजूद रही इस अवसर पर इस आयुष्मान क्लीनिक के संचालक डॉ आलोक निरंजन ने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को वह हर तरह से अपनी सेवाए दे रहे है और यह सेवा यहां के लोगो के लिये अब चौवीस घण्टे उपलब्ध रहेगी कोई भी मरीज किसी भी समय मेरे पास आ सकता है उसके उपचार और अच्छे देखभाल की कोशिश रहेगी इस शुभारम्भ अवसर की इस मधुर बेला पर आये हुये सभी लोगो का मुंह मीठा कराया गया

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …