
परतावाल/महराजगंज *श्री रुद्र चण्डी ज्ञानदीप महायज्ञ का कलश यात्रा आज दिनांक 26-02-2020 दिन-बुधवार को परतावल बाजार में शुरू हुआ! गाजे बाजे के साथ यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होक पूरे परतावाल बाजार घूमते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची! इस कलश यात्रा में 1121 कन्याओ ने भाग लिया!
बता दे कि माँ कामाख्या के वरद पुत्र-परम् पूज्य संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री दिलीप शरण महराज जी (तांत्रिक बाबा ब्रह्मचारी जी यज्ञीक सम्राट) के असीम अनुष्ठान से प्रारम्भ हो रहा है श्री रुद्र चण्डी ज्ञानदीप महायज जिसमे मौसम खराब होने के बाद भी सभी क्षेत्रवासियो ने यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ निरन्तर 9 दिनों तक चलेगा। 9 वें दिन विशाल भंडार के साथ महा पूर्णाहुति होगा। यज्ञीय यात्रा की शोभा बढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिये श्यामदेउरवा पुलिस व थानाध्यक्ष ने अपने टीम के साथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें।
संवाददाता पीo एलo यादव*
 Star Public News Online Latest News
Star Public News Online Latest News
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					