*विधायक और एसडीएम ने कौशल विकास कई प्रशिक्ष णाथियो को ड्रेस वितरित की*

*कोंच(जालौन)* शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के माधौगढ़ के विधायक मूलचंद निरंजन और एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय आजीविका मिशन डे (एन यू एल एम) के अंत र्गत ब्लाक कार्यालय के पास नदीगांव रोड स्थित एक केंद्र पर डूडा द्वारा प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को ड्रेसे वितरण की इस दौरान जिला नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा के परियोजना अधिकारी एन सी तिवारी सी एम एम विजय सिंह गौतम कौशल विकास योजना प्रशिक्षण सेंटर के संचा लक फरीद अहमद इबाद अहमद आशीष वर्मा राघवेंद्र सर जीतू पाटकार कोमल सचान प्रबेश सोनी और शालि नी सहित कई प्रशिक्षण लेने वाले छात्र मौजूद रहे

*संवाददाता पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …