*गोरखपुर: एसएसपी ने किया फेरबदल, 26 दरोगाओं का हुआ तबादला*

*एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने रविवार की देर रात 26 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया। कई दरोगाओं से चौकी का प्रभार छीना गया है तो कई को चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने एसएसआई शाहपुर राजेंद्र सिंह को मोहद्दीपुर चौकी का प्रभारी बनाया है। जयराम यादव को बेलीपार से गोला थाने भेजा है।*

*बृजेश कुमार यादव को आईजीआरएस सेल से एम्स चौकी प्रभारी, अविनाश कुमार को पादरीबाजार चौकी, सोहगौरा चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह को नौसड़ चौकी का प्रभारी, सत्यदेव को बांसगांव थाने, एम्स चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार शुक्ला को एयरपोर्ट चौकी प्रभारी बनाया गया है।*

*अभिषेक कुमार राय को यातायात, प्रवीण कुमार सिंह को उनवल चौकी का प्रभारी, संजय पाल को जेल चौकी का प्रभारी, श्यामबहादुर सिंह को सोहगौरा चौकी का प्रभारी, विनीत कुमार यादव को यातायात, नखास चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा को टीपी नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है।*

*अंजनी कुमार यादव को पीआरओ सेल भेजा गया है। प्रदीप कुमार सिंह को नखास चौकी और जयप्रकाश सिंह को नई बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामगोविंद वर्मा को बड़हलगंज कोतवाली, नौसड़ चौकी प्रभारी विनय कुमार मिश्रा को पुलिस लाइंस, गजेंद्र बहादुर सिंह को घघसरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।*

*उपेंद्र कुमार मिश्र को थाना कैंट, रूपेश कुमार पाल को खोराबार, चंद्रश्वेर सिंह को बेलीपार, बदरूद्दीन खां को खोराबार, जगदंबा प्रसाद को यातायात और राजेश पांडेय को कैंट थाने से बड़हलगंज थाने पर भेजा गया है।*

*स्टार पब्लिक न्यूज़ गोरखपुर*
*पी एल यादव*

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this