#संवाददाता रमेश मेसे
वर्धा/नागपुर. वर्धा जिले के हिंगणघाट में शादीशुदा सिरफिरे ने कॉलेज लेक्चरर को सड़क पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। सोमवार सुबह हुई इस घटना में 25 वर्षीय अंकिता पिसुदे गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज जा चुकी है। वह सांस भी नहीं ले पा रही। आंखों की रोशनी भी बच पाने की उम्मीद भी कम है। उसे नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आरोपी विकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से करवाने की घोषणा की है। वहीं, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- नवी मुंबई के नेशनल बर्न सेंटर के विशेषज्ञ सुनील केसवानी को नागपुर भेजा गया है। वे पीड़ित के ईलाज को सुपरवाइज करेंगे।