वर्धा में दरिंदगी / एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने कॉलेज लेक्चरर को सड़क पर पेट्रोल डालकर जलाया, स्कूली बच्चियों ने शोर मचाकर उसकी जान बचाई

 

#संवाददाता रमेश मेसे

वर्धा/नागपुर. वर्धा जिले के हिंगणघाट में शादीशुदा सिरफिरे ने कॉलेज लेक्चरर को सड़क पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। सोमवार सुबह हुई इस घटना में 25 वर्षीय अंकिता पिसुदे गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज जा चुकी है। वह सांस भी नहीं ले पा रही। आंखों की रोशनी भी बच पाने की उम्मीद भी कम है। उसे नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आरोपी विकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से करवाने की घोषणा की है। वहीं, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- नवी मुंबई के नेशनल बर्न सेंटर के विशेषज्ञ सुनील केसवानी को नागपुर भेजा गया है। वे पीड़ित के ईलाज को सुपरवाइज करेंगे।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …