ब्रेकिंग न्यूज़- स्कूली बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरि*

*ब्रेकिंग न्यूज*
==========
=========

*कुशीनगर जिले कप्तानगंज क्षेत्र का मामला*
*बच्चो से भरी स्कूली बस पलटी छोटी नहर में गिरी बस लगभग 10 बच्चे घायल सूचना मिलते ही* *नजदीकी ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाले गए बच्चे क्रिसेंट स्कूल के बस* *पलटने की जिला विद्यालय निरीक्षक से मिली सूचना घायल बच्चो को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी chc* *कप्तानगंज पहुंचाया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी व बेशीक शिक्षा अधिकारी घटना* *कप्तानगंज छेत्र के बोदरवार कप्तानगंज रोड पर हुवा हादसा*

*बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बाइक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा तो वही स्थानी लोगो और बस में सवार बच्चो की माने तो मोबाइल चलाने में ब्यस्थ था ड्राइवर*

*ताजा सूचना मिली है कि एक बच्चे की हालत नाजुक गोरखपुर रेफर*

*पी एल यादव की रिपोर्ट स्टार पब्लिक न्यूज़*

Check Also

ट्रक पर गिरा पेड़ ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त।

🔊 Listen to this कुशीनगर(ब्यूरो) अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में वृहस्पतिवार को …