*विधान परिषद की सदस्य रमा आरपी निरजंन ने किया पुल का भूमि पूजन*

*क्षेत्र के विकास मे सदैव ततपरत तत्तपर -रमा निरजंन*

*इस पुल के निर्माण से गांव के लोगो को मिलेगी राहत -आरपी निरजंन*

*इस पुल के बनजाने से से आवागमन की समस्या दूर होगी*

*कोंच(जालौन* शुक्रबार को कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड रबा पुल का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया इस विधि विधान से पंडित कमलेश रिछारिया द्वारा करवाया गया भूमि पूजन को विधानपरिषद सदस्य रमा निरंजन नेकहा की यह पुल की मांग कई सालों से चल रही थी इस पुल के बनजाने से गांव के लोगो को बहुत बड़ा फायदा होगा जिससे लोग आजा सकेगे इस अवसर पर प्रतिनिधि आरपी निरजंन ने कहा कि इस पुल के लिऐ मेने करीबन 2015 से बनबाने के लिये बड़ा प्रयास किया और काफी तपस्या के बाद अब यह शुभ घड़ी आई है इस पुल के बनजाने से कइ गांवो के लोगो को इस का सीधा फायदा होगा औऱ इस पुल से आने जाने बाले गाँव रवा भेंड खोहा आने जाने बालों को इस पुल से लाभ होगा इस अवसर सत्येंद्र सिंह गुर्जर रिककू रबा मुखिया जी पटेल राजेश कुमार मनोज इंजीनियरिंग दिनेश बबलू पाल महेश पटेल हमीर सिंह परिहार वीरेंद्र कोटेदार राजेश निरंजन भगवान सिंह झुमू अहि रवार पंडित कमलेश रिछारिया अंकित प्रजा पति तुलाराम राजीव पनयारा राहुल छानी गोरव दीरावटी कुशेश दिरावटी राहुल गढर दीपक चौर सिया आकाश चौरसिया मधु रवा रविन्द्र कुमार रवि गुप्ता करू मुखिया आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …