
महाराष्ट्र सोलापूर मंदरूप थाना के ग्राम भंडारकवठे नदी किनारे के पास टूटी नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। ग्राम भंडारकवठे निवासी के लोग ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति की लाश टूटी नहर में पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर ले गए और का काम पुलिस प्रशासन कर रहे हैं।
Star Public News Online Latest News