*सरकारी अस्पताल में लेबर रूम में मरीजो के साथ हो रही है खूब मनमानी*

*सपा नगर अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की*

*कोंच एसडीएम ने सीएमओ जालौनको कार्यवाही के लिये लिखा*

*कोंच(जालौन)* नगर के गणमान्य नागरिक औऱ प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी रहम इलाही कुरैशी ने एसडीएम अशोक कुमार बर्मा को एक शिकायती पत्र देकर बताया है कि सरकार जहाँ गरीबो के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये प्रयास रत है लेकिन कोंच में सरकारी अस्प ताल में तैनात नर्स डॉक्टर पूरी मनमानी पर उतारू है हाजी जी ने बताया है कि मेरे पुत्र सद्दाम की पत्नी मुन्नों उम्र 30 साल करीबन गर्भवती थी जिसकी डिलेवरी के लिये मेरा पुत्र सद्दाम दिनांक 6 जनवरी को अपने घर आराजी लेन से रात लगभग 1बजकर 30 मिनट पर अस्पताल ले कर आया था तो अस्प ताल में मौजूद एक नर्स जो ड्यूटी पर थी बहाना बनाकर मेरी पुत्र बहु मुन्नों को बगैर देखे ही उरई जिला अस्पताल ले जाने के लिये कह दिया जब मेरे पुत्र सद्दाम ने अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स से फिर एक बार देखने की गुहार लगाई तो उन्होंने नही देखा और उरई के लिए जाने को कहा परेशान पुत्र अपनी दर्द से कराह रही अपनी गर्भवती पत्नी मुन्नों को पास के ही मलगा नाला स्थित एक प्राइवेट जीपी हॉस्पिटल ले कर गया जहाँ पर प्राइवेट अस्प ताल के स्टाफ ने देखने के बाद कहा कि यहाँ अब आपकी पत्नी की नार्मल डिलेवरी है घबराने और परेशान होने की जरूरत नही है और सुबह तक बच्चा हो जायेगा और सुबह ही बच्चा नॉर्मल डिलेवरी से हो गया उन्होंने एस डी एम अशोक कुमार वर्मा को बताया है कि सर कारी अस्पताल में लेबर रूम में घोर लापरवाही की जा रही है उन्होंने तो यहाँ तक आरोप लगाया है कि सिर्फ जो लोग रुपया देने वालो की ही डिलेवरी कराई जाती है अगर ऐसा ही चलता रहा तो गरीब परिवारों की बहिन बेटियों का क्या होगा उन्होंने जांच कर स्टाफ नर्स ओर कर्मचारियों के बिरुद्ध कड़ी कार्यवाही कि मांग की है इस गम्भीर माँमले को लेकर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस पर वह सीएमओ जालौंन को कार्यबाही के लिये लिखेंगे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …