*पानी से ठंड औऱ जानवरो की आई बड़ी दिक्कत*

*कोंच(जालौन)* गुरुवार को शाम के करीबन साढे सात
बजे कोंच क्षेत्र में अचानक पानी वरसने के कारण खेतो में बोई गई फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई इस एक घण्टे के पानी ने किसानों की मानो जान ही लेली इस पानी के वरसने के कारण ठंड बढ़ने के पूरे आसार समझमें आ रहे है इस पानी से आवारा जानवरो की भी दिक्कत रही है ठंड ओर पानी दोनो हो जानवरो के लिये काल बन गया है इस पानी से कई गांवों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है इस पानी से कई फसलो को भारी क्षति हुई है इस सम्बन्ध में सपा नेता राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमरसेना प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भेया सभासद छोटू टाइगर सभासद अनिल पटैरिया आदि ने जिला धिकारी से जल्द जन हित औऱ किसान हित मे नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआबजा दिलाने की मांग की है ।।
Star Public News Online Latest News