
*कोंच(जालौन)* गुरुबार को तहसील के ग्राम ताहर पूरा
में दिन के समय एक विशाल अजगर सांप दिखने से गांब में हड़कम्प मच गया और इस अज़गर सांप की खबर पुरे गांव में फेल गई गांवो वाले इस अजगर सांप को देखने से घबड़ा गये किसी ने इस सांप के होने की घटना स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दे मौके पर प्रशासन की तरफ से वन विभाग को खबर कर दी गई मौके पर वन विभाग की टीम अजगर सांप को पकड़ने में लग गई गांव वालों की सांप देखने की काफी भीड़ लगी रही।
Star Public News Online Latest News