*बच्चे मेहनत कर कमसे कम 90 प्रतिशत अंक लाये तभी सफल माने जाएँगे -आरपी निरजंन*
*नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम देख दर्शक खुश हो उठे*
*कोंच(जालौंन)* कोंच के लोना रोड स्थित नवीन भवन में बने एबेनेज़र पब्लिक स्कूल के विशाल सभागार में क्रिसमस दे के पावन पर्व पर एबेनेज़र फेलो शिप द्वारा एक विशाल प्रार्थना सभा एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रमा निरजंन के प्रतिनिधि आरपी निरजंन और सपा नेता रामखिलोने पटेल सन्दी और सतेंद्र सिंह गुर्जर रिक्कू रबा व स्कूल के प्रबन्धक ए एक्स जोसेफ मंचस्थ रहे इस अवसर पर बोलते हुये हुये आरपी निरजंन ने कहा कि यहा की पढ़ाई काफी अच्छी है उन्होंने कहा बच्चे कम्पटीशन के लिये तैयारी करे और कमसे कम 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करे तभी सफलता मिल सकती है
कार्यक्रम में प्रभु यीशु मसीह के पवित्र जन्मो त्सब के पावन अबसर पर सभी ने इस्तुत्ति की अतिथि ने केक काटकर सबको बधाई दी उन्होंने यीशु मसीह सारे मानब जाति के कल्याण के लिए इस धरती पर अवतार लिया और प्रबन्धक ए एक्स जोसेफ ने प्रभु यीशु के जन्म एवं जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा सात सौ साल पहले की गई भविष् यवाणी के मुताबिक प्रभु यीशु का जन्म यहूदी देश मे बेटलहन में हुआ उस समय परमेश्वर के स्वर्गदूत लोगो को प्रकट होकर यह सन्देश दिया कि में तुम्हे बड़े आनंद का सु समाचार सुनाता हूं जो सब मानब जाति के लोगो के लिए होगा कि आज ताबूत के नगर में तुम्हारे किये एक उद्वार करता जन्मा है यही प्रभु यीशु है प्रभु यीशु मानव जाति के जीवन मे शन्ति खुशी पाप क्षमा एवं अनन्त काल का जीवन देने के लिये अवतार लिया है कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मती केजे ग्रेसी ने कहा की परमेश्वर का पुत्र प्रभु यीशु अपने स्वरगीय महिमा को छोड़कर सारे मानव जाति के लोगो का उध्दवार के लिए दुनिया में अवतार लिया क्रिसमस दे का दिन हमे प्रेम और त्याग का संदेश देता है इस मोके पर डीडी गोयल डस्टर अल्बर्ट सहित कई लोगो ने अपने विचार रखे और स्कूल के बच्चों ने बढ़िया रंग मंचीय कला का प्रदर्शन किया और कई सांस्क्रतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किये।