*कस्बे में नागरिकता विल के विरोध को लेकर भारी पुलिस बल तैनात*

*उरई सीओ सन्तोष सिंह कस्बे में मॉर्च कर लेते रहे खबर*

*विरोध की संभावना ओ के चलते कई थानों की फोर्स रही मौजूद*

*कोंच(जालौंन)* देश भर में नागरिकता विल को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भी विरोध की सम्भावनाओ के चलते कस्वे में भी भारी पुलिस तैनात रही नगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाको में बनी मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस जवान नजर रखे रहे इस बीच उरई सदर सीओ सन्तोष कुमार सिंह इस कस्बे की पल पल की जानकारी मार्च करते हुये लेते रहे नगर में तिलक नगर स्थित मस्जिद आजाद नगर स्थित मस्जिद आराजी लेन स्थित मस्जिद चन्द्र कुंआ स्थित मंसूरान मस्जिद भगत सिंह नगर स्थित मस्जिद खेडा चौराहा बिजली पावर हाउस के पास भारी पुलिस बल तैनात रहा और हर स्थिति पर नजर रखे रहा लेकिन कोई विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग नजर नहीं आये इस पर कोंच में बराबर अधिकारी गस्त कर कड़ी निगाहे रखे रहे इस पर कोतवाल एल एन त्रिपाठी एसओ कोतवाल क्राइम शैलेन्द्र सिंह कैलिया योगेंद सिंह पटेल एट के थानेदार अरुण कुमार तिवारी नदीगांव के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार दिबाकर और थाना रेडर के थानाध्यक्ष इमरान खान कोतवाली के दरोगा कमलनारायण दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा प्रभुदयाल दरोगा लालजी दरोगा राजवीर सिंह दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह दरोगा मुंन्ना लाल दरोगा अमित कुमार सिंह दरोगा केदार सिंह दरोगा आर सी तिवारी सहित बड़ी संख्या में उरई से आये पुलिस के जवान मोजूद रहे और स्थानीय खुफिया तंत्र भी काफी सक्रिय रहा और पल पल की स्थिति पर नजर गड़ाए रहा लेकिन कही कोई विरोध प्रद र्शन की आवाज तक नही सुनाई दी और कस्बे में पूरी तरह से शांति बनी रही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में इस समय धारा 144 लागू है और इस पर धरना प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …