*मौके पर दो मटर व्यापारियों के दुकानों पर कांटा में अंतर मिला*
*दोनो मटर व्या पारियों को नोटिस जारी की गई*

*कोंच(जालौन)* कोंच के एसडीएम औऱ मंडी के
सभापति अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को शाम के समय मंडी स्थित मटर व्यापारियों की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया जिस पर मंडी में कुल 16 ऐसे व्यापारी है जो इस समय मटर का बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे है मंडी सभापति अशोक कुमार अपने दलबल के साथ मंडी सचिब मलखान सिंह औऱ वांट माप विभाग के कर्मचारियो के साथ अचानक मंडी पहुंच गये ओर सीधे मटर की दुकानों पर पहुंचे और दुकानों पर मटर की तौल हेतू लगे कांटो की जांच करने लगे जिसपर सभी 16 व्यापारियों के यहाँ चेक के दौरान दो मटर व्यापारियों के कांटो में 70 किलो ग्राम पर 150 ग्राम से लेकर 350 ग्राम की कमी मिली जिसपर दोनो व्यापारियों को नोटिस जारी कर जबाब देने को कहा गया है मौके पर सभी के इलेक्ट्रिक कांटो की जांच में शेष तौल मानक के हिसाब से सही पाई गई मंडी सभापति की इस कार्यवाही से मटर व्यापार से जुड़े लोगों में हड़कम्प देखा गया है इस पर मंडी सभापति ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह का कोई गलत काम नही होने देंगे साथ उन्होंने सभी व्यापारियों से किसानों को मटर की तौल ठीक से करने को कहा।
Star Public News Online Latest News